logo

शराब घोटाला आरोपी योगेंद्र तिवारी से दोबारा होगी पूछताछ, ED को कोर्ट से मिली 6 दिन की रिमांड

ED_WINE1.jpeg

रांची 

झारखंड शराब घोटाला के आरोपी योगेंद्र तिवारी से ED दोबारा पूछताछ करेगी। अदालत ने इसके लिए ED के आवेदन को स्वीकार करते हुए तिवारी को औऱ 6 दिन रिमांड पर लेने की इजाजत दे दी है। बता दें कि तिवारी को गत 19 अक्टूबर को ED ने पूछताछ के लिए अरेस्ट किया था। तिवारी पर शराब के अवैध कारोबार के साथ मनी लाउंड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले अदालत ने ED को पूछताछ के लिए तिवारी को 8 दिन के रिमांड पर रखने की इजाजत दी थी। आज शनिवार को ये अवधि समाप्त हो गयी थी। इसके बाद ED को तिवारी से पूछताछ के लिए फिर से 6 दिनों का समय दिया गया है। ED ने इसके लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट से अनुमति मांगी। 

एक साथ 34 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी 
सुनवाई के दौरान ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दलीलें पेश की। साथ ही अतिरिक्त समय के लिए कोर्ट से अनुमित मांगी। शराब घोटाला का खुलासा होने के बाद ED की टीम ने झारखंड के 34 ठिकानों पर 23 अगस्त को एक साथ रेड किया था। इन ठिकानों में योगेंद्र तिवारी का देवघर का गोदाम, बोंपास टाउन मकान, हरमू हाउसिंग कॉलनी में स्थित कंपनी संथाल परगना बिल्डर्स प्रा लि और जामताड़ा में उसके औऱ दो ठिकाने पर छापेमारी की थी।